जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने हिंदू देवी देवता मंदिर की चहारदीवारी का किया शिलान्यास
देवघर,आरएनएन।
गुरुवार को पवित्र श्रावण माह के पहले दिन जामताड़ा विधायक सह झारखण्ड राज्य हज़ समिति के चेयरमैन डॉ. इरफान अंसारी ने लोकनिया में भगवान शिव, माँ काली मंदिर और हनुमान मंदिर की चहारदीवारी का शिलान्यास किया। चहारदीवारी निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है। लोगों ने डॉ. इरफान अंसारी का भव्य स्वागत कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
मौके पर डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि बाबा भोलेनाथ, माँ काली और हनुमान मंदिर की चहारदीवारी का निर्माण कराने से काफी खुशी हो रही है। मैं बाबा बैद्यनाथ जी की नगरी का हूँ। उनमें मेरी गहरी आस्था है। उनके आशीर्वाद से ही विधायक बन लोगों की सेवा कर रहा हूँ। मुझे ख़ुशी है कि इस शुभ कार्य की शुरुआत पवित्र श्रावण माह के प्रथम दिन हुआ।
हमारे लिए गर्व की बात है कि हम बाबा नगरी से आते हैं। मेरे पिता फुरकान अंसारी जी के नक्शे कदम पर चलकर लोगों की सेवा कर रहा हूँ। उन्होंने मुझे सबका आदर- सम्मान करना सिखाया है। मैं आने बच्चों को भी वही शिक्षा दे रहा हूँ।
कुछ लोग हैं जिन्हे मेरी सर्वधर्म समभाव की विचारधारा से काफी तकलीफ़ होती है क्योंकि मैं सबका आदर-सम्मान कर समाज को जोड़ने का काम करता हूँ। ये लोग मेरे खिलाफ काफी साजिश करते हैं लेकिन मेरे साथ बाबा बैद्यनाथ और माँ चंचला का आशीर्वाद है। समाज को तोड़ने वाले लोग कभी कामयाब नही हो पाएंगे न ही मुझे जनता की सेवा करने से रोक पाएंगे।
स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले फुरकान अंसारी साहब हमारी सेवा करते थे अब उनके सुपुत्र डॉ. इरफान अंसारी कर रहे हैं। फुरकान साहब के सारे गुण डॉक्टर साहब में हैं। इनके परिवार ने कभी भेदभाव नही किया। हमेशा हम सभी को अपने परिवार का हिस्सा माना है। उनके परिवार पर बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद सदैव बना रहे।
इस अवसर पर अभय पांडे, दीनू दत्ता, मदन दत्ता, झुंगीलाल डे, दलीप दत्ता, रामपादो दत्तो, दियास दत्तो, परेस डे, धीरन रक्षित, सुमनतो डे, गोपाल रक्षित, विनोद छत्रिय, संजय दास , पटिक तिवारी, संजय तिवारी सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।