जानवर की कुर्बानी के साथ साथ,अमानवीयता,घृणा,क्रोध व स्वार्थ को भी कुर्बान करे —— देवेंद्र मिश्र

अररिया,आरएनएन । शनिवार को बकरीद के अवसर पर आल इंडिया प्यामे इंसानियत फोरम अररिया इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में फोरम के जिला सचिव मौलाना मुहम्मद मुसव्विर आलम नदवी के आवास अली पब्लिक स्कूल केम्पस में एक संगोष्ठि आयोजित की गई , जिसमें बकरीद के त्योहार को अच्छे ढंग से शांतिपूर्वक मनाने का संदेश दिया गया,फोरम के जिला सचिव मौलाना मुहम्मद मुसव्विर आलम नदवी ने कहा कि साफ सफाई आधा ईमान है, इसलिए बकरीद के इस पावन पर्व पर साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें। हमारी वजह से किसी की भावना को ठेंस न पहुंचे, इस बात पर हमें पूरा ध्यान देना चाहिये तथा किसी भी अफवाहों पर ध्यान भी ना दें।फोरम के अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा जी ने कहा कि कुर्बानी इसलाम धर्म की पहचान है, जब कोई कुर्बानी दे तो केवल अपने जानवर की कुर्बानी न दे बल्कि जानवर की कुर्बानी करने के साथ-साथ अपने मन, मोह, काम, क्रोध, विद्वेष, घृणा, ईष्या, अमानवीयता तथा स्वार्थ को भी कुर्बान करे, तब जाकर कुर्बानी पूरी होगी। यही धर्म इस्लाम कहता है|
फोरम के वरिष्ठ सदसय एवं गीता ज्ञान अररिया के संचालक माननीय राजेन्द्र शर्मा जी ने कहा कि कोई भी पर्व किसी विशेष वर्ग का नहीं होता, उसमें किसी ना किसी ऐतबार से हर वर्ग और समूह का सहयोग होता है। इसलिए भाईचारा,सादगी और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ पर्व को मनाया जाए, पयामे इंसानियत फोरम के सक्रिय सदस्य अवकाश प्राप्त सैनिक श्री रंजीत कुमार सिंह जी ने कहा कि कुर्बानी देश के लिए बलिदान देना सिखाती है तथा विश्बन्धुत्व का पाठ पढ़ाती है। इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से जो लोग शामिल हुए उनमें से वरिष्ट पत्रकार कमर आलम कमर जी, मो. अफरोज आलम, मो0 साजिद हुसैन,मुफ्ती मुंतज़िर हुसैन, अबदुल अबदुल्ला वदूद, मो0 मुर्तजा,मौलाना इंतिखाब नदवी, मुफ्ती अबू तलहा और हूजफा आदि हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button