जल शक्ति विभाग की लापरवाही से दो पहिया वाहनों के चालकों कि जान जोखिम में
संजय सपाटू
जल शक्ति विभाग की लापरवाही से दो पहिया वाहनों के चालकों कि जान जोखिम मै रहती हैं जब दो पहिया वाहन सुबाथू के पंजाब
नेशनल बैंक के नजदीक से निकलने वाली मुख्य सड़क से गुजरते हैं। सुबाथू से सोलन ओर धर्मपुर के चौक के समीप सड़क के किनारे पर जल शक्ति विभाग की पानी कि पूर्ति करने वाली पाईप लाईन जो की छपरौली से रदियाना के पड़ने वाले रास्ते के साथ डाली गई है वो कुछ जगह से जमीन के ऊपर से होकर गुजर रही है।जिससे कि कुछ जगह रास्ता तंग होने के कारण वाहनों को किनारे से होकर गुजरना पड़ता है जिससे कि पाईप के कारण वाहन फिसलते है ओर कई बार तो वाहन चालक गिर भी जाते है।
[4:29 pm, 29/07/2022] +91 98153 85141: जिस कारण कई व्यक्तियों को चोट भी लग चुकी हैं।ओर वाहन भी क्षति ग्रस्त हो चुके है। जब इस बारे में जल शक्ति विभाग के अधिकारी से बात की गई तो विभाग के कनिष्ठ अभियंता किशोर कुमार ने बताया कि बारिश के कारण ये पाईप लाईन से मिट्टी का बहाव होने के कारण बाहर कि ओर निकल आयी है जिसको की मौसम के खुलते ही पक्के तौर पर जमीन मै दबा दिया जाएगा।