जल शक्ति विभाग का डिवीजन और ब्रह्मपुखर में पुलिस थाना की स्वीकृति का स्वागत
सुमन डोगरा
बिलासपुर
भाजपा ने नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के तहत कोठीपुरा में जल शक्ति विभाग का डिवीजन कार्यालय और ब्रह्मपुखर में पुलिस थाना खोलने को कैबिनेट से मंजूरी मिलने का स्वागत किया है। भाजपा का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा गत जून माह में नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान की गई घोषणाओं को सरकार ने अमलीजामा पहना दिया है। इसमें राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा की अहम भूमिका रही है। भाजपा ने इसके लिए श्री जयराम ठाकुर व श्री रणधीर शर्मा का आभार जताते हुए नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र की जनता को बधाई दी है।
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दौलतराम ठाकुर व आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कैप्टन चौधरी राम, नयनादेवी अप्पर मंडल अध्यक्ष लेखराम ठाकुर, लोअर मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर तथा पार्टी के जिला सचिव बृजलाल ठाकुर व मदन ठाकुर आदि ने कहा कि नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या रहती है। नयनादेवी और सदर विधानसभा क्षेत्र का जल शक्ति विभाग का डिविजन कार्यालय जिला मुख्यालय में है। इसके चलते विभाग के एक्सईएन ज्यादा समय सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए ही दे पाते थे। नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पानी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए बिलासपुर की दौड़ लगानी पड़ती थी। लोगों की इस समस्या को समझने के बाद श्री रणधीर शर्मा की मांग पर गत जून माह में नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर से कोठीपुरा में जल शक्ति विभाग का डिविजन कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। अब मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी देकर मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहना दिया है। इससे पूरे नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी।
भाजपा नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री से नम्होल पुलिस चौकी को अपग्रेड करके थाना बनाने और जुखाला या ब्रह्मपुखर में पुलिस चौकी खोलने की मांग भी की गई थी। मुख्यमंत्री ने इस मांग पर गहन मंथन करने के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा की। ब्रह्मपुखर के साथ लगते कोठीपुरा में एम्स भी शुरू हो गया है। लिहाजा सभी पहलुओं पर गंभीरता से गौर करने के बाद ब्रह्मपुखर में पुलिस थाना खोलने का फैसला लिया गया, जबकि नम्होल में पुलिस चैकी पहले की तरह काम करती रहेगी। यह चौकी पहले बरमाणा थाना क्षेत्र में आती थी, लेकिन अब यह ब्रह्मपुखर में खुलने वाले थाने के अधीन ही काम करेगी। इससे पुलिस थाना से संबंधित कार्यों के लिए दर्जनों पंचायतों के हजारों लोगों को बरमाणा की दौड़ लगाने से निजात मिल जाएगी। नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए मंत्री रहने के साथ ही कई बड़े ओहदों पर रहे, लेकिन उन्हांेने लोगों की इन समस्याओं को कभी गंभीरता से नहीं लिया। रणधीर शर्मा के प्रयासों से ही जनता की इन समस्याओं का समाधान संभव हो पाया है। इससे पहले लाड़ाघाट में आईटीआई, स्वारघाट में बिजली बोर्ड का सब-डिविजन, नयनादेवी में मेडिकल ब्लाॅक, खारसी व टोबा में पटवार सर्कल तथा जुखाला व नयनादेवी में 33केवी के सब-स्टेशन जैसे कई कार्य पिछले साढ़े चार वर्षों में रणधीर शर्मा की बदौलत ही सिरे चढ़े हैं।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने सरयून चलैचली पंचायत का दौरा किया,इस दौरान उन्होंने बरसात से प्रभावित लोगो कुशलक्षेम जाना,आशीष ठाकुर ने कहा कि बरसात की वजह से सरयून चलैचली पंचायत में भारी नुकसान हुआ है,उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी आर्थिक सहायता प्रभावित परिवारों को नही मिली है,बरसात की वजह से हरलोग से त्रिफालघाट और हवाण से भयानु पीर सड़क बंद पड़ी हुई है,आशीष ठाकुर ने कहा कि लोगो की जमीनें इस आपदा से खत्म हो गई है पर कोई भी इनकी सुध नही ले रहा है उन्होंने प्रदेश सरकार और पीडब्लूडी विभाग से मांग की है कि जिन लोगों की ज़मीन सड़क के साथ लगती है और बरसात से तबाह हो गई है एक तो उन्हें मुआवजा दिया जाए साथ मे वँहा पर सुरक्षा दीवारे लगाई जाए ताकि लोगो की जमीनों को बचाया जा सके उन्होंने कहा कि अभी तो बरसात शुरू ही हुई है और इस धार में बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि स्थिति का जायजा लेकर बड़े हादसे को टालने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए।आशीष ठाकुर ने कहा कि जब बादल फटा था उस समय हडिम्बा मंदिर सड़क पर ओर उससे नीचे की तरफ बहुत बड़ी बड़ी 2 चटाने ज़मीन से बाहर आ गई है और उन चटानो की वजह से लोगो को खतरा मंडरा रहा है,उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन चटानो को हटाया जाए ताकि लोगो को सुरक्षित रखा जाए।इस मौके पर जिला युंका महासचिव नरेश कुमार,जिला युंका महासचिव पंकज ठाकुर,राकेश ठाकुर,पंकज ठाकुर,सुनील,लक्की,दलीप कुमार,किशोरी लाल,अजय कुमार,अक्षय,बलदेव ठाकुर,अमर सिंह,विक्रम सिंह,हेमराज व अन्य लोग उपस्थित रहे।