जलजीवन मिशन योजना के तहत बिलासपुर में भारी घोटाला : रामलाल ठाकुर
सुमन डोगरा
बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की चुनाव प्रबंधन समिति के चेयरमैन रामलाल ठाकुर ने केंद्र सरकार की जलजीवन मिशन योजना के तहत पाईपलाईन बिछाने व मनमाने ढंग से अपने चहेतों को नल लगाए जाने पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बिलासपुर डिवीजन में इस योजना का बड़े पैमाने पर दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने ठेकेदारों को अब तक कितना पैसा पाईपें खरीदने के लिए एडवांस में इस योजना के तहत दिया गया इस पर विभाग व सरकार से जबाव मांगा है। इसके साथ ही कोलडैम से एम्स के लिए निर्माणाधीन पेयजल स्कीम पर भी सवाल खड़े किए हैं और आरोप लगाया कि जो कार्य 20 करोड़ में होना था वह 47 करोड़ में किया जा रहा है।
मंगलवार को टूरिज्म के होटल लेकव्यू कैफे में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस की चुनाव प्रबंधन समिति के चेयरमैन एवं नयनादेवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर डिवीजन में जल जीवन मिशन के तहत नल लगाने में भाई भतीजावाद अपनाया जा रहा है। भाजपा नेता की ओर से फोन किए जाने के बाद ही चहेतों या पार्टी से संबंधित लोगों को कनेक्शन लगाए जा रहे हैं जबकि कांग्रेस विचारधारा या फिर गरीब लोगों को इससे वंचित किया जा रहा है। उन्होंने मैथी पंचायत के कुछ गांवों के उदाहरण देते हुए कहा कि संबंधित गांवों को पानी की आपूर्ति बाधित है और योजना के तहत नल भी नहीं लगाए जा रहे हैं जबकि आवेदन किए हुए एक लंबा समय बीत चुका है। लोग जलशक्ति विभाग के बिलासपुर कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि नयनादेवी की निचली स्कीमों का काम एक ठेकेदार को दिया गया है लेकिन हर घर को नल दिए जाने के दावे नयनादेवी हलके में हवा हवाई साबित हो रहे हैं। ठेकेदार सीधे तौर पर लोगों से कह रहा है कि भाजपा नेता का फोन करवाओ तभी नल का कनेक्शन लगाया जाएगा।