जयशंकर ने मिस्र में दी बापू को श्रद्धांजलि

जयशंकर ने मिस्र में दी बापू को श्रद्धांजलि

काहिरा

मिस्र की दो दिवसीय यात्रा पर आये भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को राजधानी काहिरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किये। यहां होरेया पार्क में  जयशंकर ने बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने ट्वीट करके कहा “ देश की आजादी के लिए हुए संघर्ष से इतने नजदीकी से जुडे बापू को काहिरा के प्रसिद्ध हारेया पार्क में आकर श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने दिन की शुरूआत करें। न्याय और समानता को लेकर उनका संदेश दुनिया भर को प्रेरित करे।” यह भारतीय विदेश मंत्री की मिस्र की पहली दि्वपक्षीय यात्रा है। जयशंकर यहां दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर मिस्र के विदेश मंत्री सामेह हसन शॉकरी के निमंत्रण पर आये हैं । इस दौरान दोनों मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्री और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा होगी। भारतीय विदेश मंत्री इस यात्रा के दौरान मिस्र में रहने वाले छात्रों सहित भारतीय समुदाय के लोगों से बात करेंगे साथ ही मिस्र और भारतीय व्यापारी समुदाय की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे। भारत और मिस्र परंपरागत रूप से अच्छे मित्रवत संबंध रखते हैं और इस साल दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल भी पूरे हो रहे हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मिस्र अफ्रीका में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। भारत की 50 से अधिक कंपनियां मिस्र के विनिर्माण, रसायन, ऊर्जा, अधसंरचना और रीटेल सेक्टर में काम कर रहीं हैं। विदेश मंत्री की यह मिस्र यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के पूरे परिदृश्य को समीक्षा का एक अवसर प्रदान करेगी साथ ही आपसी सहमति के विभिन्न मसलों पर मिस्र के नेतृत्व के साथ विचारों का आदान प्रदान भी संभव हो पायेगा। यह यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग को और आपसी हितों से जुडे मामलों को मजबूती देने का काम करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button