जयराम सरकार के खिलाफ 5-12 सितम्बर तक जिला स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे : भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच

मंडी :भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच की गूगल मीट के माध्यम से आपात बैठक बी.आर कोंडल की अध्यक्षता मै आयोजित की गई जिसमे शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी, काँगड़ा व कुल्लू के पदाधिकारियों भाग लिया, जिसमे फैसला लिया गया कि 5 से 12 सितम्बर तक जिला स्तर पर भूमि अधिग्रहण कानून, 2013 को लागु करवाने ब चार गुना मुआबजा की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगा जिसमे 5 सितम्बर को सोलन, 8 सितम्बर को बिलासपुर ब काँगड़ा, 10 को मंडी और 12 सितम्बर को कुल्लू में प्रदर्शन किया जायेगा इन प्रदर्शन में सभी जिला के अन्य फोरलेन से प्रभाबित संघठन/किसान संघठन हिस्सा लेंगे और उसके उपरांत जिलाधीश के माध्यम से महामहिम रास्ट्रपति मोहदय को मांग पत्र सौंपा जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button