जम्मू कश्मीर ने विकास और शांति की नई ऊंचाईयां प्राप्त की:मेघवाल
केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को कहा कि पिछले तीन सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन के दौरान जम्मू कश्मीर विकास और शांति की नई ऊंचाईयां पर पहुंचा है।
श्री मेघवाल ने कहा कि इस केन्द्र शासित प्रदेश में केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन किया गया।
श्री मेघवाल ने दक्षिण कश्मीर अनंतनाग जिले के अपने दो दिवसीय दौरे के लगातार दूसरे दिन मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल रिकार्ड संख्या में पर्यटकों के आने से यह स्पष्ट है जम्मू-कश्मीर विकास और शांति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों का पता लगाकर उसे विकसित किया जाना चाहिए ताकि दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।