छोटी काशी मंडी के मुख्य मोक्षधाम में ग्रीन क्रिमेटोरियम तैयार करने का काम शुरू

मंडी: छोटी काशी के मुख्य मोक्षधाम में ग्रीन क्रिमेटोरियम तैयार करने का काम शुरू हो गया है। इस ग्रीन क्रिमेटोरियम का निर्माण अमरीका में बस मंडी निवासी शिक्षाविद पुष्प कपुर के सहयोग से किया जा रहा है। पुष्प कपूर प्रतिभा पुष्प फाउंडेशन नाम से एक सामाजिक संस्था चलाते हैं और फाउंडेशन की ओर से इस मद पर 25 से 30 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। ग्रीन क्रिमीटोरियम से पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को बल मिलेगा, क्योंकि धुंआ उत्सर्जन घटकर लगभग आधा हो जाएगा। सिस्टम में करीब 100 फीट ऊंची चिमनी लगाई गई हैं।
बता दें कि सामान्य तौर पर मृत प्राणी के अंतिम संस्कार करने में चार से साढे चार क्विंटल लकड़ी की सामान्य भट्टी में खपत होती है, जबकि ग्रीन क्रिमेटोरियम सिस्टम में सिर्फ डेढ क्विंटल लकड़ी से शवदाह किया जा सकेगा। फरीदाबाद का एक एनजीओ यहां ग्रीन क्रिमेटोरियम को स्थापित करने के लिए आया हैं, यूनिट यहां पहुंच चुकी है, जिसकी फिटिंग का काम इन दिनों चल रहा है, जल्द ही ग्रीन क्रिमेटोरियम का संचालन शुरू हो जाएगा।
सामाजिक संस्था वीर मंडल के प्रधान चंद्रशेखर वैद्य ने हनुमानघाट स्थित मुख्य मोक्षधाम में ग्रीन क्रिमेटोरियम स्थापित करने के लिए अमरीका में रह रहे शिक्षाविद पुष्प कपूर का आभार प्रकट किया है। उनका कहना है कि सामाजिक सरोकारों के प्रति पुष्प कपूर हमेशा समर्पित रहे हैं। वह अपने शहर मंडी के बारे में बहुत सोचते हैं और हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं।चंद्रशेखर वैद्य ने बताया कि ग्रीन क्रिमेटोरियम स्थापित होने से मोक्षधाम के आसपास के घरों में रह रहे लोगों को भी धुंए से निजात मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button