छितकुल के पास खिमलोगा दर्रे में फंसे उत्तराखंड के ट्रैकर का शव निकाला…
जिला किन्नौर के छितकुल के पास खिमलोगा दर्रे में फंसे घायल ट्रैकर व पोर्टरों को सुरक्षित निकालने के लिए दल ने अभियान छेड़ा। शाम को ट्रैकर का शव निकालने के साथ घायल ट्रैकर व पोर्टरों को रेस्क्यू कर लिया है। ट्रैकर व पोर्टरों ने बताया कि उनके साथ आ रहे एक ट्रैकर सुजाय डुले की खिमलोगा दर्रे को पार करते हाथ से रस्सी छूटने के चलते मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरा ट्रैकर 49 वर्षीय सुब्रोतो विश्वास इस दौरान घायल हो गया है।