छात्र वासा में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू
कथा शुरू
जवाली दौलत चौहान
- फतेहपुर उपमंडल के अंतर्गत छत्र वासा गांव में आज श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। यह कथा 19 नवंबर तक चलेगी इस दौरान प्रतिदिन सुबह प्रभातफेरी व शाम 5 बजे से शाम 8 बजे तक श्री मदभागवत कथा का आयोजन होगा सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के पहले दिन कथा व्यास प्रकाश शास्त्री के सानिध्य में विधि-विधान के साथ वेदी पूजन किया गया। तत्पश्चात मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई, इस अवसर पर महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण कर प्रभु का गुणगान हरे कृष्णा हरे रामा का उदघोष करते हुए चल रही थी । कलश यात्रा सभा स्थल से शुरू होकर चमोली,गोलवां गांव से होते हुए पवित्र जल स्त्रोत शिवताल पहुंची वहां से पवित्र जल कलश में भरकर वापस भागवत कथा स्थल पर संपन्न हुई इसके उपरांत कथा व्यास प्रकाश शर्मा ने सभी कलशों को धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया इस कथा व्यास प्रकाश चंद शास्त्री ने कहा कि श्रीमद्भागवत के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। इस अवसर पर धर्म स्थल ग्राम सभा के प्रधान मनजीत ,डॉ मनोज शर्मा, राज देव,रजिंदर शर्मा,महिंदर शर्मा,मंगो राम,थूडू राम,राम स्वरूप, संजीव शिपू,दीवान चंद,दर्शन सिंह,नीरज,संजीव आदि मौजूद रहे