छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसने पर दो गुट भीड़े,पुलिस की गाडिय़ां तोड़ी
हरियाणा में सिरसा के गांव सुचान के राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल में चल रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह मेंं छात्राओं पर बदमाश किस्म के युवकों की ओर से अश्लील फब्तियां कसने से विवाद पैदा हो गया जिससे दो गुट आमने सामने आ गए। बदमाशों ने इस दौरान तेजधार हथियारों से फब्तियों का विरोध कर रहे लोगों पर वार कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने इसी गांव में एक मकान में शरण ले ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा बदमाशों को पकडऩे में ढिलाई दिखाने पर ग्रामीण भड़क गए और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया,इसके बाद पहुंची दो ओर पुलिस की गाडिय़ों पर भी पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। डिंग पुलिस थाना में इस संदर्भ में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। फिलहाल गांव सुचान में स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है।
डिंग पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि गांव सुचान के राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हो रहा था। इस दौरान वहां पहुंचे पड़ोसी गांव बाजेंका के सन्नी पुत्र रामेश्वर,तुषार पुत्र इंद्राज व दो तीन अन्य दोस्तों ने छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कस दी,जिसका वहां मौजूद गांव के युवकों ने विरोध किया तो सन्नी व उसके दोस्तों ने उन पर वार कर दिया। इसके बाद ग्रामीण इन्हें काबू करने दौड़े तो वे गांव के ही संदीप उर्फ रोमियो के घर जाकर शरण ने लेते हुए मुख्य गेट बंद कर लिया। गांववासी पीछे ही दौड़े चले गए और बाहर निकालने का कहा इसी बीच किसी ने पुलिस को 112 पर डॉयल कर सूचित कर दिया,जिससे मौके पर पुलिस पहुंची और इन बदमाश किस्म के युवकों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे मगर इसी बीच किसी शरारत तत्व ने पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगाते हुए पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया जिससे मामला और बिगड़ गया। पुलिस ने अपने बचाव में डिंग पुलिस थाना से ओर फोर्स मंगवाई मगर गुस्साए ग्रामीणों ने उन पर भी हल्ला बोल दिया जिससे दो होम गार्ड रवि ,संदीप व पुलिस कर्मी मुकेश चोटिल हो गए। मामला बिगड़ता देख सिरसा से ओर अधिक पुलिस बल उप पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह की अगुवाई में पहुंचा ओर स्थिति पर काबू पाया।
इंस्पेक्टर कुमार ने बताया कि डिंग पुलिस थाना में फिलहाल 50-60 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी संपति का नुकसान व सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला सहायक उप निरीक्षक विशाल कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने छात्राओं पर फब्तियां कसने व गांववासियों पर हमला करने के आरोप में 3 बदमाशों गांव बाजेंका के सन्नी पुत्र रामेश्वर,तुषार पुत्र इंद्राज व गांव सुचान निवासी संदीप उर्फ रोमियो को हिरासत में लिया है जबकि अन्य बदमाशों की तलाश जारी है। इन बदमाशों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक जारी थी।