चौपाल में नशा मुक्त भारतअभियान को ले कर बैठक     :कमल शर्मा

चौपाल(शिमला):-चौपाल में उपमंडल स्तर की नशा मुक्त  अभियान को ले कर अधिकारियों कर्मचारियों समाजसेवी संथाओं चुने हुए प्रतिनिधियों चौपाल नगर पंचायत के पार्षदों स्कूल के प्रधानाचार्य एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक एसडीएम चौपाल  चेत सिंह की अध्यक्षता में की गई।यह बैठक तहसील कल्याण अधिकारी चौपाल के माध्यम से बुलाई गई। बैठक में नशे की रोकथाम समाजिक कुरीति को दूर करने और इस समस्या से  कैसे निपटा जाए विस्तार से चर्चा की गई। तहसील वेलफेयर अधिकारी बलदेव ठाकुर ने कहा शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । तथा अन्य नशे इस से भी ज्यादा खतरनाक  समाज के लिए खतरनाक साबित हो रहे है। उन्होंने नशे से दूर रहने तथा रोकथाम पर वितार से बताया।एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने नशे के प्रभाव को कम करने के लिए एवं जागरूक करने के लिए सभी विद्यालयों को निर्देश दिए की विद्यालय स्तर पर सभी स्कूलों में नशा निवारण समितियों का गठन किया जाए जिसमें अभिभावकों का विशेष रुप से सहयोग लिया जाए इसी तर्ज पर आईसीडीएस विभाग के माध्यम से सभी 13 बृत्तो में नशा निवारण समितियों का गठन किया जाए एसडीएम ने कहा सभी पंचायतो के प्रधान भी अपनी अपनी पंचायतो में उपरोक्त समितियों का गठन करेंगे इसके अलावा ड्रग फ्री हिमाचल एप्प के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके बैठक में डीएसपी चौपाल राजकुमार तहसील दार उमेश शर्मा, डॉ स्मृति ठाकुर बलदेव ठाकुर सीडीपीओ चौपाल सुमित्रा सागर, पार्षद रविन्द्र चंदेल केशव लोदटा देवदत्त शर्मा सहित अन्य प्रतिष्ठित ब्यक्ति इस मौके बैठक में मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button