चौपाल में दवड्डा के पास ट्रक गिरा एक की मौत 3 घायल
कमल शर्मा
चौपाल:चौपाल उपमंडल के अंतर्गत दवड्डा के पास एक ट्रक एचआर 45डी/8469 दुर्घटना ग्रस्त हो गया है जिस में सवार 4 ब्यक्तियो में एक की मौत हो गई अन्य 3 घायल है जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया है जिन में 2 को अधिक चोटे आने के कारण आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है मृतक की पहचान (1) संजीव पुत्र जीत राम गांव चुरणी डाकघर इंद्री तहसील वह जिला करनाल (हरियाणा) उर्म 35 वर्ष के रूप में की गई है 3 अन्य घायल (1) मो०शजाद अली पुत्र मो०सफी गांव जलारा डाकघर भराणू तहसील नेरूवा उर्म करीब 30 (घायल) (2) राहुल पुत्र सुभाष गांव सगीर तहसील जिला करनाल हरियाणा 25 घायल रेफर आईजीएमसी
(3) संदीप पुत्र जगदीश गांव सोगवा तहसील जिला करनाल हरियाणा 24 वर्ष घायल रेफरआई जीएमसी ये सभी उपचाराधीन है पुलिस ने माला दर्ज कर घटनास्थल पर पहुच कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ये हादसा उस वक्त पेश आया जब ये ट्रक थरोच की तरफ भरानु से टमाटर ले कर चौपाल से दिल्ली की तरफ जा रहा था और दवड्डा में दुर्घटना ग्रस्त हो गया हादसा इतना तेजी से हुआ कि प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जमीन ही बैठ गई ट्रक सड़क से नीचे लुड़क गया लोगो ने गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर कर मौका की तरफ दौड़ लगाई और सभी को रेस्क्यू करके बाहर निकलने की मदद कर अस्पताल पहुचाया जहाँ एक ब्यक्ति को इस दुर्घटना में डॉक्टर ने मृत घोषित किया स्थानीय प्रशासन की तरफ से एसडीएम चौपाल ने फौरी राहत के तौर पर घायलों को 5000 की पर ब्यक्ति मदद राशि दी मृतक के परिवार को रिलीफ़ मैनुअल के अनुसार परिजन के हरियाणा से चौपाल पहुचने पर दी जाएगी।