चौपाल में चार मजिला भवन धराशाही करोड़ो का नुकसान
कमल शर्मा
चौपालशिमला):-चौपाल मुख्यालय पर एक चार मंजिला इमारत पांच मिंट के अंतराल के अंदर धराशाही हो गई इस भवन में बीयर बार ,एक केडी रेस्तरा, यूको बैंक और लैंडमोडगेज बैंक और एक रिहायशी रेजिडेंस था ये बिल्डिंग चौपाल के चंदेल ब्रदर स्व जयकृष्ण दास, भागमल चंदेल अमरचंद चंदेल की थी भवन गिरने से करीब 5 करोड़ का नुकसान हुआ है। इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ बचाव हो गया ये हादसा उस समय पेश आया जब छुट्टी का दिन रहा युको बैंक और लैंड मोडगेज बैंक बंद था रेजिडेंस में रहने वाले भी घर गए हुए थे। बचाव हो गया लेकिन केडी रेस्टोरेंट में कुछ लोग जो चाय आदि पी रहे थे बिल्डिंग में आवाजे आने के शोर से नीचे वाले फ़ॉलोर बियर बार और केडी रेस्तरां से बाहर भागे और देखते ही देखते चंद सेंकेड में 4 मंजिला इमारत धराशाही हो गई गिरने की आवाज इतनी भयंकर थी साथ आस पास रहने वाले लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े लेकिन रेस्तरां और बियर बार खाली हो चुकी थी बचाव हो गया पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौका पर पहुच कर रेस्क्यू किया लेकिन अंदर कोई फंसा हुआ नही था एसडीएम चौपाल नेचुरल कैलेमिटी के मैनुअल के अनुसार सरकार की तरफ से प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने घटना स्थल पर आ कर पूरी स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर उनसे मुलाकात कर इस नुकसान को सहने की प्रार्थना की और साथ में उन्होंने प्रदेश सरकार से यथासंभव हर प्रकार की सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया ।उधर चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट ने चौपाल पहुच कर इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया पीड़ित परिवार से मुलाकात की और प्रदेश सरकार ने मांग की प्रभावित परिवारों को सरकार मदद करे कहा सरकार के पास बहुत खुले प्रावधान होते है इन को रिलीफ़ दे और जो भवन में कार्य करते थे उनको बसाने के लिए मदद प्रदान करे।