चौपाल :प्रधान परिषद के के सदस्य हड़ताल पर बैठे कर्मियों के साथ
(कमल शर्मा)
चौपाल(शिमला):-चौपाल ब्लॉक की प्रधान परिषद ने ग्राम सभा का बहिष्कार करने का एलान कर दिया है। जिला परिषद अधिकारियों व कर्मचारियों की 27 जून से चल रही पेन डाउन स्ट्राइक के चलते प्रधानों ने यह निर्णय लिया है। ऐसे में जब सचिवों की अनुपस्थिति में पंचायत ग्राम सभा में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने असंभव है। प्रधान परिषद की शशि चौहान ने कहा कि दो सालों बाद ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बहुत से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जानी है। जैसे कि आने वाले वित्तीय वर्ष का बजट, गत्त वर्ष का आय व्यय और 15वें वित्त आयोग कार्य की प्राथमिकता सूची बनाने बारे, अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने बारे जो कि पहले ही ग्राम सभा के एजेंडे में शामिल किए जा चुके हैं। सचिवों के अलावा किसी अन्य कर्मचारी द्वारा इन विषयों पर ग्राम सभा में विस्तृत चर्चा नहीं करवाई जा सकती। जिसके चलते प्रधान परिषद विकास खंड चौपाल ग्राम सभा का पूरा रूप से बहिष्कार करने का एलान किया है। गौर हो कि हाल ही में 9, 10 व 11 जुलाई को ग्राम सभा होना प्रस्तावित है। प्रधान परिषद अध्यक्ष शशि चौहान सहित सभी प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी चौपाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया और कहा कि जिला परिषद कर्मचारियों व अधिकारियों की मांगो पर जल्दी विचार करें।