चौपाल के पास रोहना के समीप पिकअप दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत 2 घायल
कमल शर्मा
चौपाल:-चौपाल उपमंडल के अंतर्गत नेरवा मीन्स रोड़ पर रोहना के समीप एक पिकअप एचपी08ए 2816 गहरी खाई में जा गिरी जिस में सवार 3 ब्यक्तियो में से एक की मौत हो गई है मृतक की पहचान मुकेश कुमार पुत्र लच्छी राम आयु 35 वर्ष गांव गुरला , के रूप में की गई है। घायलों में 1) कुंदन पुत्र मोहनलाल गांव बड़ौला डाकघर बमटा तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 33 वर्ष।
(2) अजीत पुत्र प्रेम चंद गांव भाबर डाकघर बमटा तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 22 वर्ष । शामिल है जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया जहाँ से सभी को गंभीर चोटें आने के कारण आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल पर पहुच कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उक्त वाहन सहारन पुर से सेब उतार कर लौट रहा था वाहन रोहना के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया है स्थानीय प्रशासन की तरफ से एसडीएम चौपाल ने रिलीफ़ मैनुअल के अनुसार प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की