चौपाल के घियालठ में छः महीने पहले जला ट्रांसफार्मर कब लगेगा?
कमल शर्मा
चौपाल उपमंडल के गांव घियालठ में ग्राम पंचायत झीना के अंतर्गत लगे ट्रांसफार्मर को जले हुए कई महीने बीत गए है लेकिन आज दिन तक घियालट का ट्रांसफॉर्मर नही लगा जिस कारण लोगो मे विद्युत विभाग के प्रति भारी रोष है
काबिले गौर है इस गांव की एक वैकल्पिक ब्यवस्था के द्वारा विद्युत विभाग ने बिजली को फिलहाल अभी कठियाना ट्रासफार्मर से जोड़ा है वहां पहले से ही वोल्टेज की समस्या रहती है इस ट्रासफार्मर में पहले ही लगौत,कठियाना फ्लोना गाँव जुड़े है ग्रामीणों के अनुसार इस अतिरिक्त बोझ से कठियाना ट्रासफार्मर को जलने का खतरा बढ़ गया है। इस इलाके के पुराने समाज सेवक व कांग्रेस के बरिष्ठ नेता पी.सी चौहान ने विभाग और सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है उन्होंने कहा आज 6 महीने से विभाग एक ट्रासफार्मर नही बदल पाया है जो बहुत ही दुखद है ग्रामीण क्षेत्रों के साथ विभाग के सौतेले ब्यवहार को सहन नही किया जाएगा उन्होंने इस मामले को चौपाल के एसडीएम चेत सिंह के ध्यान में ला कर आग्रह किया मामले पर उचित कार्यवाही कर समस्या का जल्दी निदान करने का आग्रह किया है।
इलाके के समाज सेवक पीसी चौहान ने कहा विभाग को चाहिए था ट्रांसफॉर्मर बदलते और कठियाना से वैकल्पिक ब्यवस्था को बंद कर नया ट्रांसफार्मर घियालट में इंस्टॉल करते लेकिन आज दिन तक ऐसा नही किया। चिंता जताई इस तरह दो इलाके का लोड एक पर 6 महीने से डाले जाने से विभाग की काम करने की क्षमता पर का प्रमाण सामने है पीसी चौहान ने कहा विभाग में लोकल स्टाफ ज्यादा है जिनको वोटों की राजनीति के कारण पिछले 20 और 25 सालों से एक ही स्टेशन चौपाल क्षेत्र में रखा गया है जिनका ध्यान विभाग के कार्य मे कम घर के कामो में ज्यादा रहता है जिस कारण चौपाल में बिजली की इस तरह की समस्याओं से लोगों को उपभोक्ताओं को छुटकारा नही मिला है पीसी चौहान ने कहा समस्या का तुरंत प्रभाव से निदान किया जाए।