चौपाल की जनता मेरी ताकत विकास पहली प्राथमिकता: डॉ सुभाष मंगलेट

कमल शर्मा
चौपाल:(शिमला):-चौपाल के पूर्व विधायक कांग्रेस नेता डॉ सुभाष मंगलेट इन दिनों चौपाल विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है ऐप्पल वैली मड़ावग के घड़ीन पहुचे पर जनता ने मंगलेट का फूल मालाओं से स्वागत किया अपने जनसंपर्क अभियान के इस मौके उन्होंने जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर चौपाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में समर्थन देने की अपील की कांग्रेस नेता डॉ सुभाष मंगलेट ने कहा चौपाल की जनता मेरी ताकत है विकास पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा चौपाल में अभी कांग्रेस का टिकट किसी को नही मिला है जिस का फैसला हाई कमांड ने बाद में करना है। उन्होंने कहा कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ चुके है पुराने चौपाल से उनको कभी हार नही मिली है डीलिमिटेशन के बाद चौपाल की जनसंख्या पूरी करने के लिए कुछ इलाके चौपाल विधानसभा क्षेत्र में मिलाए गए थे एरिया बढ़ा होने के कारण थोड़े समीकरण गड़बड़ा गए भविष्य में इस का खयाल रख कर जनसंपर्क जारी है । मंगलेट ने कहा सभी से बात हो रही है और खुद के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास जारी रहेगा। डॉ सुभाष मंगलेट नेअपने जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता से विचार सांझे कर भ्रमित प्रचार से बचने की अपील की उन्होंने मड़ावग में जनता को विश्वास दिलाया आने वाले समय में इस क्षेत्र में विकास की गति को तेज किया जाएगा उन्होंने कहा कांग्रेस विधायक रहते तत्कालीन मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से क्षेत्र को स्वास्थ्य सुविधाएं सीनियर सेकेंडरी स्कूल सड़कें तथा अन्य सुविधाएं देने का प्रयास किया है उन्होंने हैरानी जाहिर की विकास का कार्य जहां छोड़ कर गए थे वहां से आगे इस क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है। उन्होंने विकास के बहुत सारे मुद्दे गिनाए अब जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा वे लगातार चौपाल के दौरे पर रहेंगे ,जुब्बड़ मड़ावग घड़ीन के बाद माटल बमटा की जनता से रूबरू होने के उपरांत आगे इलाके में निकलेंगे मंगलेट ने कहा परगना हामल की धबास पंचायत के भलानु गांव का दौरा कर चुके है बलसन क्षेत्र के छैला चैमेन और कुठार बलसन का भी दौरा किया मंगलेट ने कहा हर जगह लोगो का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। मंगलेट ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान चुटकी ले कर तंज भी कस दिया वो हवा में उड़ने वाली बातें नही करते है जमीन पर पैदल चलेगे लोगों के घर द्वार पहुच कर अपनी बात रखेगे ।