चौपाल की एक सड़क पर जेसीबी दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत 2 घायल
कमल शर्मा
चौपाल:(5अगस्त )चौपाल उपमंडल के अंतर्गत ढोकना(लिंगजार ) रोड पर एक जेसीबी मशीन नीचे गहरे नाले में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें एक व्यक्ति की इस दुर्घटना में मौत हो गई मृतक की पहचान संदीप कुमार पुत्र लोजी राम गांव कांगड़ बडेरा तहसील हरोली जिला ऊना उम्र करीब 29 साल के रूप की गई है। तथा दो अन्य व्यक्ति जो इस दुर्घटना में घायल हुए हैं उनके नाम नितिन चौहान पुत्र विरेन्द्र कुमार गांव तलमेरा तहसील बनगाना जिला ऊना उम्र करीब 25 साल वह रजनीश कुमार पुत्र कुलदीप गांव कांगड़ बडेरा तहसील हरोली जिला ऊना उम्र करीब 32 साल घायलो में शामिल है जिनको चौपाल सिविल अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है