चुनावों के लिए मीडिया निगरानी नियंत्रण कक्ष स्थापि
कुल्लू
आगामी विधानसभा चुनावों घोषणा के साथ ही जिला कुल्लू में मीडिया निगरानी नियंत्रण कक्ष कार्य करना शुरू कर देगा। जिला चुनाव अधिकारी/उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार जिला लोक संपर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर इसके नोडल अधिकारी होगें। एपीआरओ जय प्रकाश, विभाग के एआईओ मनोहर लाल और वरिष्ठ सहायक अजय कुमार भी इस कमेटी में शामिल रहेंगे। कमेटी को विभिन्न न्यूज चैनल और प्रमुख अखबारों की चुनावों से संबंधित कवरेज की निगरानी करनी होगी। साथ ही इसकी रिपोर्ट दैनिक आधार पर चुनावी खर्च निगरानी के नोडल ऑफिसर को देनी होगी।