चंबा : फैक्ट्री में लगी आग, झुलसे दो मजदूर…3 ने भागकर बचाई जान
चंबा,24 दिसंबर : जिला की भटियात विधानसभा क्षेत्र में बीती रात अग्निकांड का मामला सामने आया है। यहां ग्राम पंचायत हटली के इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। जब आग लगी उस वक्त फैक्ट्री में 5 मजदूर भी सोए हुए थे। इनमें से 3 आग लगने के बाद सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि 2 आग की चपेट में आकर जल गए।
हालांकि अग्निशमन विभाग के लोगों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की लेकिन आग इतनी भयानक थी कि सब कुछ तबाह हो गया। आग किस कारण लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया।