चंबा- चांजु मुख्य मार्ग सुम्बरा और देहरा के बीच टेपा नामक स्थान पर बीती रात भारी बारिश के चलते बड़ी-बड़ी चट्टाने आ गिरने से अवरुद्ध हो गया है।

हिमाचल प्रदेश
चम्बा
चंबा- चांजु मुख्य मार्ग सुम्बरा और देहरा के बीच टेपा नामक स्थान पर बीती रात भारी बारिश के चलते बड़ी-बड़ी चट्टाने आ गिरने से अवरुद्ध हो गया है। जिसके कारण आज सुबह से ही ग्राम पंचायत चांजु एवं देहरा जिला मुख्यालय से कटे हुए हैं। हालांकि सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग रास्ते पर गिरी चट्टानों को हटाने के लिए सुबह से ही युद्ध स्तर पर काम छेड़े हुए हैं खबर लिखे जाने तक रास्ते को लेकर काम जारी था यह सारे मामले को लेकर कनिष्ठ अभियंता से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कि सुबह ही हमें फोन के माध्यम से जानकारी मिल गई थी कि टेपा के पास बड़ी-बड़ी चटाने मुख्य मार्ग पर आ गिरी हैं इस हेतु विभाग ने तुरंत ही जेसीबी मशीन अथवा मजदूरों को भेज दिया है अतः कार्य युद्धस्तर पर जारी है।