चंपा ठाकुर और अनिल शर्मा मैं जंग शुरू
विनोद राणा मंडी।जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं टिकट के लिए भी खींचातानी शुरू हो गई है।
मंडी सदर से गत विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी चंपा ठाकुर ने इस बार फिर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है ।मंडी में प्रेस वार्ता करते हुए चंपा ठाकुर ने कहा की सदर के विधायक अनिल शर्मा मंत्री भी रह चुके थे और बीजेपी के वह विधायक भी है लेकिन पिछले 5 सालों में अनिल शर्मा कहीं भी नजर नहीं आए। वह जनता को गुमराह कर रहे हैं कभी वह कांग्रेस की गोद में बैठ जाते हैं तो कभी भाजपा की गोद में बैठ कर मलाई खाते हैं। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते हैं तो अनिल शर्मा की यही कोशिश रहती है कि वह किस पाले में जाएं । 5 साल भाजपा के विधायक रहने के बाद अनिल शर्मा फिर से पार्टी बदलने का मन बना रहे है ।लेकिन पूर्व में कांग्रेस की प्रत्याशी रही चंपा ठाकुर जिला परिषद की अध्यक्षा भी रह चुकी है और मंडी में अलग-अलग जिला परिषद क्षेत्रों से चुनाव लड़कर जीतती आई है। चंपा ठाकुर ने कहा कि उन्होंने चुनाव हारने के बाद भी जनता की सेवा करने का कार्य नहीं छोड़ा है और वह लगातार जनता के बीच में जाकर उनकी परेशानियों को समझ कर उनका समाधान करने की कोशिश करती है ।चंपा ठाकुर ने कहा कि मंडी सदर क्षेत्र की जनता उनके साथ है और जनता के भरोसे पर इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेगी ही लड़ेगी।
एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर अनिल शर्मा कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ते हैं तो भी चंपा ठाकुर मंडी सदर से ही चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी चंपा ठाकुर ने भाजपा के विधायक अनिल शर्मा को साफ चेतावनी दी है कि वह बार-बार दल बदलने का जो काम करते हैं उसे जनता को भी गुमराह कर रहे हैं ।लेकिन इस बार जनता उनको जान चुकी है और जिसका जवाब उन्हें विधानसभा चुनावों में मिल जाएगा।
चंपा ठाकुर के साथ प्रेस वार्ता में रविंदर सिंह पालसरा अध्यक्ष सेवादल कांग्रेश सदर ,संतराम अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति सदर, सुभाष ठाकुर अध्यक्ष पंचायती राज मंडी सदर ,टेकचंद राणा अध्यक्ष किसान मोर्चा सदर, हेमराज जिला कांग्रेस सदस्य योगेश पटियाल ,दिनेश पटियाल सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।