ग्राम संगठन नौणी द्वारा लिंग आधारित भेदभाव अभियान का आयोजन
सहेंगे नहीं, कहेँगे
ग्राम संगठन नौणी द्वारा लिंग आधारित भेदभाव अभियान का आयोजन
ग्राम संगठन की प्रधान श्रीमती रीता देवी की अध्यक्षता में किया गया इसमें 35महिलाओं ने भाग लिया और आशा वर्कर, पशुपालन विभाग, पंचायत प्रतिनिधि, विकास खण्ड सोलन के कर्मचारिओं के सहयोग से अभियान संचालन की शुरुआत की गई
इस लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ समुदाय के नेतृत्व में राष्ट्रीय अभियान में यदि कंही इस प्रकार की हिंसा ho रही हो तो सर्व प्रथम हिंसा को समझें, पहचाने और उसके खिलाफ आवाज उठाये। इस प्रकार की हिंसा के खिलाफ समर्थन मांगे, lअपनी एकजुटता दिखाए ताकि उन व्यक्तिओं की हौंसला अफजाई हो सके जो हिंसा की लड़ाई के लिए संघर्ष शील व्यक्ति का समर्थन करें।विस्तृत चर्चा उपरान्त इसे यूद्ध स्तर पर चलाने के लिए समस्त प्रतिभागियों ने शपथ ली की की हम सभी इसके लिए प्रयासरत रहेंगे। इस प्रकार की हिंसा कभी भी अपने क्षेत्र में पनपने नहीं देंगे
आज लिंग भेदभाव अभियान की जागरूकता शिबिर में संकल्प व शपथ के साथ पूर्ण किया गया।