ग्राम पंचायत कुहमझवाड को आपदा प्रभावित पंचायत घोषित करे सरकार : आशीष ठाकुर
सुमन डोगरा
बिलासपुर
जिला युंका अध्यक्ष एवं समाज सेवी आशीष ठाकुर ने कहा कि सदर विस क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत कुहमझवाड में इस बार भारी बरसात के मौसम में भारी वर्षा से जहां बादल फटने की घटनाएं घटित हो रही है । वहीं इससे लोगों की लगभग सौ बीघा करीषि योग्य जमीन बुरी तरह बर्बाद हो चुकी है। बल्कि लोगांें के घरों को भी खतरा पैदा हो चुूका है। उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से इस ग्राम पंचायत को आपदा ग्रसित पंचायत घोषित करने व भू वैज्ञानिकों को सर्वे करवाने की मांग की है। बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला युंका अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत कुहमझवाड में इस बार भारी बरसात के मौसम में भारी वर्षा से जहां बादल फटने की घटनाएं घटित हो रही है । वहीं इससे लोगों की जमीनी घंसनी शुरू हो गई है। जिससे खेती बाडी योग्य लोगों की जमीन नष्ट हो रही है। अब तक सौ बीघे जमीन तबाह हो चुकी है। उन्होने बताया कि गत रविवार को हुई भारी बारिश से कुह गांव में सुरेश सोनी , व रणवीर के घर का डंगा खिसक गया है। वहीं मझवाड गांव के सोहन सिंह के घर को खतरा पैदा हो गया । उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि प्रदेश आपदा प्रबंघन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी बिलासपुर से है। लेकिन उन्होंने अब तक दौरा करना भी उचित नहीं समझा। जिससे पता चलता है कि भाजपा सरकार इन मामलों के प्रति कितनी संवेदनशील है। उन्होंने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से सरकार व जिला प्रशासन से इस ग्राम पंचायत को आपदा ग्रसित पंचायत घोषित करने व भू वैज्ञानिकों को सर्वे करवाने तथा प्रभावित किसानों को खेती योग्य जमीन उपलब्ध करवाने की मांग की है।