ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति प्रशिक्षण भवन सह विश्राम गृह का हुआ शिलान्यास एक करोड़ 90 लाख रुपये से एक वर्ष में तैयार होगा भवन- : राजेन्द्र गर्ग
सुमन डोगरा
बिलासपुर
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज घुमारवीं के टिकरी गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति प्रशिक्षण भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस भवन का निर्माण 1 करोड़ 90 लाख रुपए की अनुमानित राशि से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 3 मंजिला इस प्रशिक्षण केंद्र व विश्राम गृह भवन के धरातल तल पर प्रशिक्षण हाल तथा ऊपर की दो मंजिलों में ठहरने की व्यवस्था के लिए विश्राम गृह के 6 सेट का निर्माण किया जा रहा है। सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत इस तरह के भवन के निर्माण का प्रावधान किया है तथा इस भवन का निर्माण कार्य एक वर्ष के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह काम में विश्वास रखते हैं और विकास की रफ्तार को बनाये रखते हुए आगे भी इसी तरह से घुमारवीं की जनता की सेवा के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर, जिला प्रवक्ता भाजपा प्रेम सागर भारद्वाज के साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे