ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर पर आरोप लगाने वाले अपने गिरेबान में झांक लें
बंगाणा:ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर पर आरोप लगाने वाले अपने गिरेबान में झांक लें। यह बात राज्य जिला पार्षद संघ के अध्यक्ष व जिला ऊना पार्षद के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, कुटलैहड़ भाजपा कार्यालय प्रमुख एवं बीडीसी सदस्य राजेंद्र रिंकू, बंगाणा के पंचायत प्रधान एवं राज्य भाजपा कार्यकारणी सदस्य विजय शर्मा ने संयुक्त बयान में कही। भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा विरोधियों को चुनावी दिनों में ही कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर पर आरोप लगाने की याद आती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में वीरेंद्र कंवर पहले पशुपालन मंत्री है, जिन्होंने प्रदेश में बेसहारा गौवंश को गऊशालाओं में पहुंचाकर पुण्य का काम किया है। अन्यथा इससे पूर्व कांग्रेस कीसरकारों में कांग्रेस के नेता हवा हवाई बाते करते है और प्रत्येक पंचायत में गौशालाएं खोलने के लिए मात्र 50 हजार रुपए की घोषणाएं करते रहे। उनहोंने कहा कि कांग्रेस के नेता बताए कि 50 हजार रुपए में कौन सी गौशाला खुलती है। उन्होंने भाजपा के उक्त विरोधियों को सलाह दी कि वह गौशालाओं में जाकर गौसेवा सेवा के पुण्य का काम करें, ताकि भगवान उन्हें सुदवुद्धि प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर पर कोई अभद्र भाषा या अभद्र टिप्पणी बर्दास्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मंत्री वीरेंद्र कँवर साफ और ईमानदार छवि के नेता है।