ग्रामीण इलाकों में नहीं रहेगी सिग्नल की समस्या, मोबाइल टावर से जुड़ेंगे हिमाचल के 2,086 गांव

अब हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सिग्नल की समस्या से लोगों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। सूबे के 2,086 गांवों में जल्द ही बीएसएनएल केंद्र सरकार के सहयोग से मोबाइल टावर लगाएगा। केंद्र सरकार ने आगामी 500 दिनों में मोबाइल टावर स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के भीतर प्रदेश को 5जी की सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के मुख्य महाप्रबंधक शिमला सर्किल जसविंद्र सिंह सहोता ने बताया कि निगम प्रदेश के 2,086 गांवों को कवर करने के लिए 700 के करीब नए टावर लगाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने हर टावर के लिए 1.3 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान भी किया है। रामपुर में आयोजित कार्यशाला के बाद सहोता ने बताया कि बीएसएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रों को संचार सुविधा से जोड़ने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल टावर लगाने के लिए हिमाचल सरकार से भूमि का प्रावधान करने के लिए बैठकें की जा रही हैं। बीएसएनएल का दूसरा लक्ष्य हिमाचल की सभी पंचायतों में फाइबर की सुविधा देने का है। प्रदेश की 3500 पंचायतों में से अब तक 250 में बीएसएनल ने फाइबर कनेक्टिविटी की सुविधा दी है, जबकि अन्य पंचायतों में फाइबर की सुविधा देने के लिए कॉरपोरेट कार्यालय से टेंडर लगाने की मांग की गई है।