गौड़ा स्कूल में हर्बल गार्डन विकसित किया
सोलन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौड़ा में हर्बल गार्डन विकसित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों व अभिभावकों को विद्यालय परिसर में लगाए गए औषधीय पौधों, पौधों की प्रजातियों व इन पौधों द्वारा बेहतर स्वास्थ्य निर्माण में भूमिका की जानकारी देना है। इको क्लब प्रभारी शिवानी पाल व रविंद्र कुमार ने छात्रों के सहयोग 30 प्रजातियों के करीब 300 पौधे लगाए गए। स्कूल प्रिंसिपल पूनम काल्टा ने बताया कि इस आयुष वाटिका के माध्यम से छात्रों, अभिभावकों व स्थानीय लोगों को औषधीय पौधों की पहचान करवाकर और भविष्य में इनकी उपयोगिता को समझकर इनकी पैदावार बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अवधारणा न केवल पर्यावरण संरक्षण की भावना पैदा करेगी बल्कि स्वास्थ्य सुधार में भी मददगार सिद्ध होगी।