गौड़ा स्कूल ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
सोलन
सीनियर सेकंडरी स्कूल गौड़ा मेें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने 25 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक चले एकता महोत्सव सोमवार को संपन्न हुआ। एकीकरण के महान शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस एकता दिवस पर स्कूल में विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई। यह कार्यक्रम प्रिंसिपल पूनम काल्टा के मार्गदर्शन एवं सहयोग करवाया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रकाश
कार्यक्रम अधिकारी मोहन सिंह चौहान ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन एवं उनके महान योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगीत-वंदेमातरम से की गई। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के साथ स्कूल के समस्त प्राध्यापक, अध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ में शामिल हुए और सभी ने राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की शपथ ली।
एकता के लिए दौड़
स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 स्वयंसेवकों को प्रिंसिपल पूनम काल्टा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह दौड़ स्कूल परिसर से हरि ओउम् गौशाला तक लगभग एक किलोमीटर तक लगाईं गई।
प्रदर्शनी
स्कूल में एकीकरण के महान शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन एवं योगदान को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ स्कूल प्रिंसिपल ने किया गया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन एवं उनके महान योगदान की जानकारी प्राप्त की।
एकता श्रंखला
राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना को जागृत करने के लिए
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्कूल प्रांगण में सुंदर एवं मनमोहक एकता श्रंखला बनाकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रिंसिपल पूनम काल्टा जी ने एकता दिवस के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। विद्यालय का संपूर्ण वातावरण देशभक्ति के गानों से गुंजायमान रहा। राष्ट्रगान के साथ ही यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।