गुलाम हुए आज़ाद , कांग्रेस की गहराई चिंता, कुनबा बिखरने का सताने लगा डर
“देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस बिखरने की कगार पर आ गई है । इसका कुनबा धीरे-धीरे टूटता जा रहा है पहले कपिल सिब्बल और अब जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद कांग्रेस से बाहर हो गए हैं ।बगुलाम नबी आजाद ने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से अपना इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी ।चिट्ठी में उन्होंने कांग्रेस की दुर्दशा के कारणों का भी उल्लेख किया है और उन्होंने खुलेआम कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है और कांग्रेस की वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है ।जी-23 के नेता पिछले लंबे समय से कांग्रेस की कार्यशैली से नाराज चल रहे थे और यह साफ था कि वे कांग्रेस के भीतर की चुनावी प्रणाली से खुश नहीं है और पार्टी के भीतर अपनी अनदेखी के भी आरोप लगाते रहे हैं ।”