गुम्मा पेट्रोल पंप का रिकार्ड खंगाला, पुलिस ने जांच के लिए पेट्रोल पंप का रिकार्ड कब्जे में ले लिया है।
शिमला के गुम्मा में पेट्रोल पंप की राशि में 25 लाख रुपए की गड़बड़ी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने जांच के लिए पेट्रोल पंप का रिकार्ड कब्जे में ले लिया है। पेट्रोल पंप की राशि में 25 लाख रुपए की गड़बड़ी को लेकर पुलिस टीम बैंक खातों की भी जांच कर रही है। इसके अलावा पेट्रोल पंप की सेल का रिकॉर्ड भी चैक किया जा रहा है। पुलिस की जांच में पेट्रोल पंप की राशि की गड़बड़ी से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। गौर हो कि शिकायतकर्ता महेंद्र सतान ने पुलिस को दी शिकायत में पेट्रोल पंप मैनेजर सुरेंद्र सिंह निवासी देहल गांव जिला कांगड़ा, पंप के असिस्टेंट मैनेजर रोहित निवासी गुम्मा और दो कर्मचारियों सुनील व पुष्पेंद्र पर गड़बड़ी का आरोप लगाया था।शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनके पेट्रोल पंप पर तेल बेचने के बदले आने वाली पेमेंट काफी समय से बैंक अकाउंट में नहीं डाली जा रही थी। जब उन्होंने इसकी पड़ताल शुरू की तो पता चला कि पंप पर काम कर रहा स्टाफ उनसे धोखाधड़ी कर रहा है। यह लोग पंप पर होने वाली सेल की रकम अपने बैंक खातों में डलवाते रहे। यही नहीं, पंप से तेल डलवाने वाले जो ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते थे, उन्हें पंप के कर्मचारी अपना गूगल-पे अकाउंट दे देते थे। पंप के रिकॉर्ड में इस पेमेंट की कोई जानकारी नही है। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने पेट्रोल पंप का रिकॉर्ड कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।