गुप्त मतदान कर मताधिकार का प्रयोग कर समझी मत की अहमियत।

कल दिनांक 12 नवंबर 2022 को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा के होने जा रहे चुनाव से आज एक दिन पहले  छात्रों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रावमा विद्यालय कैहनवाल के छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिषद के प्रमुख छात्र और छात्रा तथा प्रत्येक कक्षा का प्रतिनिधि चुनने के लिए गुप्त मतदान कर मताधिकार का प्रयोग कर समझी मत की अहमियत। 94.85% हुआ मतदान।
विद्यालय परिषद के प्रमुख छात्र व छात्रा तथा सभी कक्षाओं के कक्ष प्रतिनिधि के चुनाव प्रक्रिया की सभी औपचारिकताएं पूरी की गई। दिनांक 5 नवंबर,2022 से शुरू हुई नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया व नाम वापिसी से लेकर चुनाव चिन्ह आबंटित करने के लिए दिन निर्धारित किये गए थे।आज दिनांक 11 नवंबर,2022 को मतदान की समय सीमा सुबह 9:30 बजे से 12:30 तक निर्धारित की गई थी। विद्यालय में स्थापित आदर्श मतदान केंद्र में श्रीमती विद्या ठाकुर प्रवक्ता अंग्रेजी पीठासीन अधिकारी, श्रीमती प्रतिमा गोयल मतदान अधिकारी-1, श्रीमती निशा शर्मा टीजीटी कला मतदान अधिकारी -2 तथा श्रीमती भारती बहल टीजीटी कला मतदान अधिकारी-3 चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए तैनात किए गए थे। श्रीमती पूनम गुलेरिया प्रवक्ता जीव विज्ञान सहायक निर्वाचन अधिकारी  जी के द्वारा यह प्रक्रिया पूरी करवाई गई।
इस चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने व सहयोग देने के लिए  श्री यादविंद्र शर्मा प्रवक्ता रसायन विज्ञान व श्री हेम पाल गुलेरिया निरीक्षण अधिकारी तथा श्री धर्म पाल प्रवक्ता इतिहास व श्री नरेश कटोच प्रवक्ता वाणिज्य सेक्टर अफसर बनाए गए थे। इस चुनाव प्रक्रिया में सोहन लाल गुप्ता प्रधानाचार्य ने निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाई। 136 विद्यार्थियों में से 129 विद्यार्थियों ने गुप्त मतदान कर अपनी विद्यालय परिषद में अपने प्रमुख छात्र  व  छात्रा तथा कक्षा प्रतिनिधि चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें कक्षा 6वीं से 9वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने शतप्रतिशत मतदान कर कल होने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए आम जनमानस को अच्छा सन्देश दिया। मतदान 94.85% रहा।
प्रधानाचार्य कक्ष में दोपहर बाद 1:30 बजे शुरू की गई मतगणना में श्री राकेश कुमार प्रवक्ता राजनीति शास्त्र, श्रीमती सुनीता देवी प्रवक्ता हिंदी,श्रीमती नीलमा टीजीटी मेडिकल, श्रीमती संतीश कुमारी टीजीटी नॉन मेडिकल तथा श्रीमती दिनेश कुमारी आई0पी0 अध्यापिका ने भाग लिया। मतगणना के समय प्रधान ग्राम पंचायत टील्ली श्रीमती सावित्री देवी, उपप्रधान श्री जोगिंद्र, प्रधान प्रेरणा युवक मंडल  छनवाडी तथा श्रीमती रक्षा राणा प्रधान एस0 एम0सी0 रावमा विद्यालय कैहनवाल सहित कार्यकारणी के सदस्य गण भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कक्षा प्रतिनिधियों में से
कक्षा 6वीं से सूरज सर्वाधिक 9 वोट प्राप्त कर विजेता रहा, 7वीं कक्षा से जन्नत सर्वाधिक 6 वोट प्राप्त कर विजेता बनी, 8वीं कक्षा से शालिनी सर्वाधिक 5 वोट प्राप्त कर विजेता बनी, 9वीं कक्षा से पीयूष सर्वाधिक 13 वोट प्राप्त कर विजेता बना, 10 वीं कक्षा से महक सर्वाधिक 9 वोट प्राप्त कर विजेता बनी, 11वीं आर्ट्स कक्षा से अरुण सर्वाधिक 8 वोट प्राप्त कर विजेता बना जबकि वाणिज्य कक्षा से भारती तथा विज्ञान कक्षा से टीना निर्विरोध चुने गए तथा 12 वीं आर्ट्स कक्षा से ध्रुव तथा कॉमर्स कक्षा से हर्ष निर्विरोध चुने गए जबकि विज्ञान कक्षा से कोई भी विद्यार्थी चुनाव मैदान में नहीं उतरा था।
विद्यालय परिषद के प्रमुख छात्र के चुनाव में सुमित ने सर्वाधिक 70 मत प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि प्रमुख छात्रा का चुनाव सुरभि ने 64 मत प्राप्त कर जीता।
प्रधानाचार्य सोहन लाल गुप्ता जो निर्वाचन अधिकारी थे ने इस चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने में दिए गए भरपूर सहयोग के लिए सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों का तहेदिल से आभार और धन्यवाद किया। चुनाव परिणाम घोषित होने के पश्चात छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपनी खुशी जाहिर की। प्रातःकालीन सभा में सबसे पहले सभी ने शपथ ली तथा सभी को कल के मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए प्रेरित करने का वादा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button