गुजरात में दूसरे चरण के लिए 719 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र

 

गांधीनगर, 17 नवंबर (वार्ता) गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन के सातवें दिन बुधवार तक कई दिग्गजों सहित 719 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। पहले चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी का और दूसरे चरण के लिए नामांकन का भी गुरूवार को अंतिम दिन है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने आज यहां बताया कि दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। दूसरे चरण के लिए सातवें दिन 16 नवंबर तक कई दिग्गजों सहित 719 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे और 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। इनकी 18 नवंबर को जांच की जायेगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। मध्य गुजरात एवं उत्तर गुजरात की कुल 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि ये नामांकन पत्र गुजरात के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों के 14 जिलों के बनासकांठा की (09), पाटन (04), मेहसाणा (07), साबरकांठा (04), अरवल्ली (03), गांधीनगर (05), अहमदाबाद (21), आणंद (07), खेड़ा (06), महीसागर (03), पंचमहाल (05), दाहोद (06), वड़ोदरा (10) और छोटाउदेपुर की (03) सीटों सहित 14 जिलों में कुल 93 सीटों के लिए भरे जा रहे हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की आखिरी तारीख आज है।
श्रीमती पी भारती ने यूनीवार्ता को बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन 14 नवंबर तक कुल 1362 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे थे और 15 नवंबर को जांच के दौरान उनमें से 363 पर्चे रद्द हो गए और 999 नामांकन पत्र वैध पाए गए। आज (17 नवंबर) तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। पहले चरण में 89 सीटें दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कुछ क्षेत्र की हैं।
राज्य में कच्छ की (06), सुरेंद्रनगर की (05), मोरबी (03), राजकोट (08), जामनगर (05), देवभूमि द्वारका (02), पोरबंदर (02), जूनागढ़ (05), गिर सोमनाथ (04), अमरेली (05), भावनगर (07), बोटाद (02) , नर्मदा (02) , भरूच (05), सूरत (16) , तापी (02), डांग (01), नवसारी (04) और वलसाड की (05) सीटों कुल 89 सीटों के लिए 19 जिलों में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं।
राज्य के 33 जिलों की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिये दो चरणों में चुनाव होगा। राज्य के 89 सीटों पर पहले चरण में एक दिसंबर को तथा शेष की 93 सीटों पर पांच दिसंबर को चुनाव होगा। मतगणना आठ दिसंबर को और मतदान की प्रक्रिया दस दिसंबर को पूरी हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button