गिरने या पीछे छूटने से डरें नहीं, लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें : नीति शर्मा

सोलन
एचपी सब जूनियर अंडर-14 फुटबाल प्रतियोगिता शुक्रवार से शहर के ठोड़ो ग्राउंड में शुरू हुई। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 12 टीमें भाग ले रही है। जिसमें 300 के करीब खिलाड़ी व ऑफिशियल भाग ले रहे है। प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश व सोलन डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन संयुक्त रूप से करवा रही है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर शहर के आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल की एमडी नीति शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि मेयर नगर निगम सोलन पूनम ग्रोवर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रही। मुख्यतिथि नीति शर्मा ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की जीवन में कभी ये सोचकर डरना नहीं की गिर जाएंगे या पीछे छूट जाएंगे। जो लोग हर रोज मेहनत करते है, लगातार मेहनत करते है या जो लोग अपने लक्ष्य पर अर्जुन की तरह ध्यान केंद्रित करते है जीत उन्हीं की होती है। इसलिए हमेशा मेहनत करते रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को जीवन में सफल होने के तीन मंत्र भी बताए। जिसमें सेट योर गोल, स्ट्रॉइव विद पेंशन एंड हार्ड वर्क एंड सक्सीड। उन्होंने कहा की हम सिनेमा के हीरो को फॉलो करते है, असल मे हमें ग्राउंड में पसीना बहाने वाले इन छोटे बच्चों को चीयर-अप करना चाहिए। ताकि इन बच्चों को तराश कर कल के हीरो बन सके। मेयर पूनम ग्रोवर ने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
अध्यक्ष जिला फुटबॉल एसोसिएशन अरुण शर्मा ने बताया की 30 सितंबर से शुरू हो रही प्रतियोगिता 2 अक्टूबर तक चलेगी। समापन अवसर पर सोलन विस क्षेत्र के विधायक डॉ कर्नल धनी राम शांडिल मुख्यतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान फुटबाल के राष्ट्रीय महासचिव शेजी प्रभाकरन व प्रदेश महासचिव एचपी फुटबाल एसोसिएशन दीपक शर्मा भी मौजूद रहेंगे। फुटबॉल टीम सोलन के कोच एवं सचिव हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन तिलक राज शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है। प्रतियोगिता में विजेता- उप विजेता टीम को ट्रॉफी व मोमेंटो दिए जाएंगे। इस अवसर पर ऑर्गेनिज़िंग सेक्रेटरी कुलदीप रावत, अभिषेक भसीन, नवीन वर्मा, परमिंदर धीमान, नितिन भसीन, पवन व एडवोकेट रोहित शर्मा मौजूद रहे।
पहले दिन दो मैच ड्रा…
प्रतियोगिता के पहले दिन का मैच हमीरपुर और चंबा के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच ड्रा रहा। दूसरा मैच कुल्लू और सिरमौर के बीच हुआ। जिसमें कुल्लू ने 3-0 से बाजी मारी। दिन का तीसरा मैच साई अकादमी कांगड़ा और मंडी के बीच खेला गया। इस मैच में मंडी ने कांगड़ा की टीम को 2-0 से हराया। चौथा मैच शिमला व ऊना के बीच खेला गया। इस मैच में भी दोनों टीमों में कड़ा मुकाबला हुआ। दिन का यह मैच भी ड्रा रहा।