गाड़ी में लिफ्ट देकर महिला से दुष्कर्म, 5 माह बाद FIR
शिमला, 17 नवंबर : बस के इंतजार में खड़ी महिला को लिफ्ट देकर चालक ने नशीला पदार्थ पिलाकर उससे दुष्कर्म कर लिया। अहम बात यह है कि पीड़िता ने वारदात के 5 माह बाद शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फ़िलहाल अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामला शिमला जिला के ठियोग थाना का है। ठियोग निवासी पीड़ित महिला शादीशुदा बताई जा रही है। उसने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह 9 मई को ठियोग जाने के लिए सेंज बस स्टॉप पर खड़ी थी। तभी उसके पड़ोस के गांव के रहने वाले चुन्नू नामक युवक ने उसे देखकर अपनी कार रोकी और बताया कि वह भी ठियोग जा रहा है।महिला के मुताबिक कार में लिफ्ट लेकर वह ठियोग के लिए निकल गई। इसके बाद बीच रास्ते में आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी उसे कार में रिकांगपिओ ले गया, जहां एक किराये के कमरे में उसे 10 दिन रखा।
ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने वीरवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर अभियुक्त के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 व 506 के तहत ज़ीरो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।