गर्ल स्कूल सोलन में शुरु किया स्टडी सर्कल
सोलन
लक्ष्मी जैन राजकीय वरिष्ठ विद्यालय छात्रा सोलन में डॉक्टर एस.एन सुबाराव फेलोशिप प्रोग्राम के तहत स्कूल की एन.एस.एस यूनिट और इको क्लब के साथ मिलकर आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मनाया गया ।
जिसमें गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन की प्रधानाचार्य लक्ष्मी श्याम और एन.एस.एस प्रोग्राम ऑफिसर समृति शर्मा, इको क्लब प्रभारी हितैषी शर्मा व स्कूल के अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर गांधी-विनोबा स्टडी सर्कल शुरू किया गया है ।
यह स्टडी सर्कल देश में एन.एस.एस और राष्ट्रीय युवा योजना इन.वाइ.पी के संस्थापक डा . एसएन सुब्बाराव फैलोशिप कार्यक्रम के तहत स्थापित किया गया है ।
हिमाचल के युवा कनिष्क शर्मा और कुशाग्र भसीन को गांधीयन सोसायटी अमेरिका द्वारा यह फैलोशिप प्रदान की गई है । देश के 10 राज्यों के 500 स्कूलों में इस तरह के स्टडी सर्कल बनाए जाएंगे ।
इस मौके पर स्कूल को स्टडी सर्कल के लिए 12 पुस्तकें भेंट की गई । इसमें हिंद स्वराज , संत विनोबा भावे , एक बनो-नेक बनो समेत अन्य पुस्तकें शामिल है ।
इसका उद्देश्य बच्चों में रीडिंग हैविट का विकास है । इस मौके पर कनिष्क शर्मा और कुशाग्र भसीन ने स्कूली बच्चों को महात्मा गांधी , अचार्य विनोबा भावे समेत अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
साथ ही, भारतीय ध्वज संहिता के बारे में विद्यार्थियों को अवगत किया । इस मौके गवर्नमेंट लक्ष्मी जैन राजकीय वरिष्ठ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती लक्ष्मी श्याम और एन.एस.एस प्रोग्राम ऑफिसर समृति शर्मा और अन्य अधिकारियों का अद्भुत समर्थन देखने को मिला । और विद्यार्थियों ने आजादी के अमृत महोत्सव के इस कार्यक्रम में हर्ष और उत्साह के साथ हिस्सा लिया ।