गंगा के घर में कचरा, कावड़ यात्रा के बाद 30 हजार मीट्रिक टन कूड़ा निपटने में जुटा हरिद्वार नगर निगम
उत्तराखंड में पखवाड़े भर तक चली कांवड़ यात्रा ने अपने समापन के साथ यहां के लोगों को बड़ी चिंता में डाल दिया है। हरिद्वार में कांवड़ यात्रा का यह महोत्सव तकरीबन 30 हजार मीट्रिक टन कचरा छोड़ गया है, जिसकी वजह से यहां सांस लेना मुश्किल हो रहा है। जूते-चप्पल से लेकर प्लास्टिक के गद्दे और कपड़े तक शहर और खासतौर पर नदी के घाटों के आसपास बिखरे पड़े हैं। नगर निगम के आयुक्त ने बताया कि हरिद्वार की सफाई के लिए कर्मचारियों को दिन-रात काम करना पड़ रहा है।