खेल मंत्री राकेश पठानिया 28 अगस्त को बसदेहड़ा में करेंगे खेल स्टेडियम का लोकार्पण, सतपाल सत्ती ने लिया तैयारियों का जायजा

खेल मंत्री राकेश पठानिया 28 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बसदेहड़ा में लगभग पौने दो करोड़ से निर्मित खेल स्टेडियम का लोकार्पण और लड़कों की जिलास्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने खेल मंत्री राकेश पठानिया के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में दी। उन्होंने स्टेडियम का निरीक्षण करके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सत्ती ने इसके उपरांत कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा आरएच ऊना के एटीएम का उद्घाटन और मलाहत के वार्ड नंबर 3 में दो लाख रुपये से ओपन जिम का शुभारंभ किया।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के युवा नशों से दूर रहें और खेलों में उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी ऊर्जा का भरपूर प्रयोग करें। इसके लिए सरकार द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। ऊना शहर के इंदिरा स्टेडियम के अलावा विधानसभा क्षेत्र को पांच बड़े खेल स्टेडियमों की सौगात मिली है। अप्पर देहलां में एक करोड़ से निर्मित स्टेडियम जनता को पहले ही समर्पित किया जा चुका है। इसके अलावा जलग्रां व बहडाला में भी खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में छात्र खिलाड़ियों की सुविधा के लिए खेल सामग्री तथा विभिन्न खेलों के मैट प्रदान किए जा रहे हैं। गांव-गांव में जिम भी खोले जा रहे हैं। 
सत्ती ने बताया कि मलाहत में 345 लोगों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है जबकि 142 को सामाजिक सुरक्षा पैन्शन प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत 6 तथा गृहिणी सुविधा योजना के तहत 78 को निशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं।
इस दौरान कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक समिति के चेयरमैन राजीव भारद्वाज ने बताया कि बैंक की कुल 217 शाखाएं हैं और लोगों की सुविधा के लिए बैंक द्वारा यह 119वां एटीएम स्थापित किया गया है। इससे पूर्व एक एटीएम पूबोवाल में स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर कांगड़ा बैंक समिति के उपाध्यक्ष रमेश भड़ोलियां तथा निदेशक बलवंत ठाकुर, प्रीतम डढवाल व पवन लंबड़दार, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर लाल, मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम, जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, मलाहत के प्रधान गुरचरण सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष ऊना मंडल रवि जैलदार, शहरी इकाई अध्यक्ष हरीश पराशर, मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष संजीव सोनी, जिला उपाध्यक्ष पहुलाल भारद्वाज, डॉ रामपाल सैणी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अवतार सिंह घुग्गी, बसदेहड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य राजिन्द्र माहल, एसडीओ पीडब्ल्यूडी अरविंद चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button