खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया घुमारवीं में बोले खाद्य मंत्री स्पोर्ट किट वितरण समारोह में वितरित की 150 युवक मंड़लों को स्पोर्ट किटे
बिलासपुर
घुमारवीं शहर के एम फार यू होटल के प्रांगण में चेतना संस्था के सौजन्य से घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के युवा मण्डल के सदस्यों के लिए स्पोर्ट्स किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में क्षेत्र भर के हजारों युवा कार्यक्रम में पहुंचे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने शिरकत की। जबकि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार व प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल व समाजसेवी एडवोकेट हरीश नडडा वशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। करीब 150 युवक मण्डलों को स्पोर्ट्स किट वितरित की गई।
इस अवसर पर मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया। उन्होंने कहा कि हरीश नड्डा द्वारा की गई इस स्पोर्ट्स किट वितरण की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि खेल ना केवल युवाओं को नशे से दूर रखने में सहायक होती है बल्कि शारीरिक फिटनेस रखने में भी कारगर सिद्ध होती है।
मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार त्रिलोक जम्बाल ने कहा कि चेतना संस्था ने युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने व खेलों से जोड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए हरीश नड्डा को बधाई दी। समाजसेवी हरीश नड्डा ने युवाओं को नशे जैसी कुरीती से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को अपना जीवन परिवार, समाज, प्रदेश व देश की सेवा में लगाना चाहिए और देश की सेवा करनी चाहिए और इसके लिए भाजपा युवा मोर्चा व ए.वी.वी.पी के साथ जुड़ना चाहिए। नड्डा ने कहा कि जिले भर के युवाओं को स्पोर्ट्स किट को बांटना युवाओं को नशे से दूर रखना है। युवाओं का कर्तव्य समाज को जागृत करना और उनकी शक्ति का एहसास करवाना है। कार्यक्रम में युवक मंडल के सदस्यों ने राजेंद्र गर्ग हरीश नड्डा व त्रिलोक जम्वाल को फूलों के एक बड़ा हार पहनाकर स्वागत किया। भाजपा मण्ड़ल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, सदर मंडल अध्यक्ष हंस राज ठाकुर, महामंत्री राजेश शर्मा, जिला महामंत्री नवीन शर्मा, जिला भाजपा युवा मोर्चा महांमंत्री दिनेश ठाकुर, भाजपा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, जिला भाजपा प्रवक्ता प्रेम सागर भारद्वाज, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य पुरषोत्तम शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वदेश ठाकुर, मीडिया प्रभारी महेन्द्र पाल रतवान, जोरावर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग व घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से लगभग 2500 युवा उपस्थित रहे।