खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख
नयी दिल्ली
विदेशी बाजारों की गिरावट के प्रभाव से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख रहा वहीं चावल के भाव चढ़ गए।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का नवंबर वायदा 16 रिंगिट फिसलकर 3979 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह अमेरिकी सोया तेल का नवंबर वायदा 0.34 सेंट की गिरावट लेकर 70.08 सेंट प्रति पौंड हो गया।
इस दौरान मूंगफली तेल 147 रुपये, सोया रिफाइंड 220 रुपये और पाम ऑयल 220 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गया जबकि सरसों तेल, सूरजमुखी तेल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पुराने स्तर पर टिके रहे।
गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में टिकाव रहा। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव स्थिर रहे।
दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चना, चना दाल, अरहर दाल, मसूर दाल, मूंग दाल और उड़द दाल के दाम पड़े रहे।
अनाज : अनाज मंडी में भी मिश्रित रुझान रहा। इस दौरान चावल 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया जबकि गेहूं के भाव पड़े रहे।