क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पिछले 5 दिनों से दाखिल 40 प्रतिशत जली महिला की मदद के लिए समाजसेवी एवं भाजपा नेता तरसेम भारती स्वयं अस्पताल जाकर उक्त महिला का हाल चाल पूछा

महिला की देख रेख कर रहे मीडिया की टीम को उक्त महिला का हर संभव सहायता करने का आस्वशन दिया इसके इलावा तरसेम भारती ने मौके से स्वास्थ्य अधिकारियों को इलाज के दौरान कोई कमी न आये के निर्देश दिये।
बता दे कि पांच दिन पहले एक नेपाली मूल की महिला सुमित्रा जो कि 40 प्रतिशत जल चुकी थी को न्यूज चैनल की एडिटर भावना ओबरॉय व उनकी टीम द्वारा सोलन अस्पताल में उक्त महिला को पहुचाया गया था तब से अब तक उक्त टीम द्वारा की उक्त महिला की अस्पताल में दिन रात देख भाल की जा रही है उक्त महिला की हालत इतनी खराब है कि खाना भी दुसरो को कही उक्त महिला को खलाना पड़ रहा है व शौच के लिए भी पकड़ कर ले जाना पड़ रहा है।