क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों ने हिमाचल की वादियों का रुख करना शुरू कर दिया
शिमला, 17 दिसंबर : क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों ने हिमाचल की वादियों का रुख करना शुरू कर दिया है। इस वर्ष के आंकड़ों की तरफ नजर डाले तो नवंबर महीने तक हिमाचल प्रदेश में 1 करोड़ 40 लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं जबकि दिसंबर महीने के लिए होटल की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। अब तक 50 फीसदी बुकिंग क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए हुई है क्योंकि इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर वीकेंड में आ रहे हैं ऐसे में हिमाचल में रिकॉर्ड पर्यटक आने की संभावना है। पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन निगम भी विशेष पैकेज दे रहा है।
हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया की नवंबर माह तक 1 करोड़ 40 लाख पर्यटक हिमाचल पहुँचा है। जिसमें विदेशी पर्यटक मात्र 26 हज़ार है। कोरोना के बाद विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही हैं लेकिन घरेलू पर्यटकों की संख्या में काफी उछाल आया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार हिमाचल में पर्यटकों की संख्या पिछले सारे रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है
कोविड से पहले सामान्य वर्ष में 1 करोड़ 70 लाख के आसपास पर्यटक पहुंचते थे लेकिन इस बार ये रिकॉर्ड टूट सकता है।पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन निगम कई आकर्षक विशेष पैकेज भी लाया है। जिसमें 24 हज़ार 900 रुपए में निगम के होटलों में 4 दिन व रात का विशेष पैकेज रखा गया है। 22 दिसंबर से इस पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
गौरतलब है कि क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने और बर्फबारी के लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुँचते हैं। हालांकि इस बार क्रिसमस और नए साल पर बर्फबारी की संभावना न के बराबर है। बावजूद इसके पर्यटकों को हिमाचल की वादियां और स्वच्छ वातावरण खूब लुभा रहा है।