कौशल दिवस का आयोजन किया
सोलन
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोलन में विश्व युदा कौशल दिवस का आयोजन किया गया। इ इसमें शिवालिक बायोमेटल के एमडी एम एस घूमन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा अपना बहुमूल्य समय प्रदान कर संस्थान के छात्रों का मार्गदर्शन करने के किए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे रंगोली प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हांसिल करने वाले प्रतिभागिओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्रों से अपने विचार सांझा किए तथा उनसे उद्योगों की अपेक्षाओं के अपुरूप सेवाएँ प्रदान करने का आग्रह किया। उपस्थित छात्रों ने भी मुख्य अतिथि से बातचीत कर अपनी जिज्ञासाओं को दूर किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों की सराहना करते हुए, उनकी भावी जीवन के लिए शुभ कामनाएँ प्रदान की।
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास के तहत शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को एन0 एस0 डी0 सी0 प्रमाणित प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आज़ादी का अमृत महौत्सव के तहत करवाए गए विभिन्न कार्यक्रमों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हांसिल करने वाले प्रतिभागिओं को मुख्य आतिथि द्वारा मारुति सुज़ुकी के सौजन्य से प्रमाण पत्र व पार्कर पैन वितरित किए गए। अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागिओं को भी मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
इस अवसर पर MSIL से गुरदीप सिंह, PDILITE से भावमिक मकवाना, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा संस्थान के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।