कोविड में माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ दीपावली मनाएंगे शिवराज
भोपाल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोविड के दौर में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाएंगे। चौहान ने अपने बयान में कहा कि वे कल उन सभी बच्चों के साथ दीपपर्व मनाएंगे, जो कोविड के कारण अपने माता पिता को खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ त्योहार मनाना बच्चों के साथ उन्हें भी खुशी देगा।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि भोपाल में रह रहे ऐसे बच्चों के साथ वे स्वयं यहां दीपावली मनाएंगे। अन्य स्थानों के ऐसे बच्चों के लिए जिला कलेक्टर को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे कार्यक्रम करके उन बच्चों को उपहार भेंट करें। चौहान ने कहा कि बच्चे किसी भी प्रकार की चिंता न करें, सरकार उनके साथ हैं