कोरोना से बचाव का लिया “स्वास्थ्य संकल्प”।
सोलन । यूनिसेफ और सी.आर.ए. के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश के पहले सामुदायिक रेडियो 90.4Mhz से साप्ताहिक प्रसारित होने वाले “स्वास्थ्य संकल्प कार्यक्रम के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय शांमती आज में नैरोकास्टिंग का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती श्रीमती देवेश्वरी कंवर ने की ।इस अवसर पर उन्होंने बच्चो और अभिभावकों को कोरोना वैश्विक महामारी के बारे में और कोविड-19 करण के महत्व के बारे में जानकारी दी ।उन्होंने बताया की कोरोना से बचाव के लिए तीसरी खुराक लेना बेहद आवश्यक है । सोलन रेडियो के उद्घोषक अनिल राजपूत ने रेडियो में प्रसारित होने वाले स्वास्थ्य संकल्प कार्यकम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की श्रोता 90.4Mhz सोलन रेडियो पर शुक्रवार और रविवार को यह कार्यक्रम सुन सकते हैं । इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने अपने विचार भी रखें ।