कॉलेजों में प्रदर्शन, ऊना के भटोली में फूट-फूटकर रोईं छात्राएं, गेट पर जड़ा ताला, जानें पूरा मामला

यूजी प्रथम के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए छात्र संगठनों और विद्यार्थियों ने प्रदेश भर के कॉलेजों में प्रदर्शन किया। शिमला समेत कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर और मंडी में नारेबाजी की गई। ऊना के भटोली कॉलेजों में गुस्साए विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया। विद्यार्थियों ने प्राचार्यों के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर पेपर चेकिंग की मांग उठाई है। छात्रों को आरोप है कि खराब परिणाम के लिए विवि का चैकिंग सिस्टम और ईआरपी सिस्टम में लगातार रही खामियां जिम्मेदार हैं। एबीवीपी की विवि इकाई की अगुवाई में राजधानी के कॉलेजों से कक्षाएं छोड़ कर छात्र-छात्राओं ने विवि में धरना प्रदर्शन किया। एबीवीपी के शिमला जिला के संयोजक संयम ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जब से ऑनलाइन, ईआरपी प्रणाली को लागू किया है, तब से लगातार छात्रों के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियां अनियमितताएं पाई जा रही हैं। उन्होंने विवि प्रशासन से इस बारे में जल्द कार्रवाई की मांग की है। एबीवीपी ने प्रति कुलपति के समक्ष रखी ये मांगे एबीवीपी ने प्रति कुलपति को सौंपे मांग पत्र में रि-इवेल्यूएशन का रिजल्ट कम से कम समय में घोषित करने, इसकी फीस न्यूनतम तय करने, प्रथम वर्ष में फेल हुए छात्रों को द्वितीय वर्ष में रि इवेल्यूएशन का परिणाम आने तक सशर्त प्रवेश दिए जाने की मांग की। आपत्ति होने पर रिवेल्यूएशन करवा सकते हैं विद्यार्थी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. ज्योति प्रकाश ने कहा कि घोषित परिणाम से जो विद्यार्थी संतुष्ट नहीं हैं,