कैमूर में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
भभुआ : बिहार के कैमूर जिले मे मोहनिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने कार पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि समेकित चेकपोस्ट के निकट शुक्रवार की देर रात एक कार को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार पर लदी 153 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।
सूत्रों ने बताया कि कार चालक नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र निवासी मंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।