कैबिनेट में आएगा लंबित परीक्षाओं के संचालन का प्रस्ताव
उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग या किसी अन्य संस्था द्वारा निर्धारित मापदंड के आधार पर लंबित परीक्षाओं के संचालन का प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा। साथ ही रिक्त पदों को जल्द भरने के लिए अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में नौ सितंबर को मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें चर्चा के बाद कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। सचिवालय के विश्वकर्मा भवन स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में होने वाली कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं, सेवा नियमावली, नीतियों में संशोधन से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है।